3 लाख की दहेज और कार की मांग ने ली एक नवविवाहिता की जान, पति गिरफ्तार

3 लाख की दहेज और कार की मांग ने ली एक नवविवाहिता की जान, पति गिरफ्तार

अम्बिकापुर 16 अप्रैल 2025।एक ओर जहां सरकार बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर समाज में दहेज जैसी कुप्रथा अब भी जड़ें जमाए हुए है। ताजा मामला सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय नवविवाहिता रोशनी पासी ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोशनी को उसके पति द्वारा दहेज के रूप में 3 लाख रुपये और चारपहिया वाहन लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

होली मनाकर लौटी थी मायके से, कुछ ही घंटों में मिली मौत

मृतका के पति अक्षय कुमार पासी ने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर 2024 को रोशनी से उसकी शादी रिति-रिवाज से हुई थी। रोशनी हाल ही में अपने मायके गढ़वा (झारखंड) होली मनाने गई थी। 19 मार्च 2025 को वह अपने पति के साथ ससुराल भट्ठापारा (थाना मणिपुर) लौटी। पति अक्षय कुमार काम पर निकल गया, लेकिन जब कुछ देर बाद वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर रोशनी फंदे पर लटकी हुई मिली। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को दिए बयान में परिजनों का बड़ा खुलासा

रोशनी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही अक्षय द्वारा रोशनी पर 3 लाख रुपये नकद व एक चारपहिया वाहन की मांग को लेकर मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था। कई बार इसको लेकर मारपीट और अपमानजनक बातें भी हुईं। बेटी की हालत देख परिजनों ने उसे समझाया लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना कम नहीं हुई। अंततः मानसिक तनाव और अपमान से त्रस्त होकर रोशनी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर शुरू की जांच

सूचना मिलने पर मणिपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मृत्यु फांसी से दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 10/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पति ने किया अपराध कबूल, साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार

जांच के दौरान मृतका के परिजनों और वारिसानों के विस्तृत कथनों के आधार पर थाना मणिपुर में आरोपी पति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/25, धारा 80(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने रोशनी से दहेज की मांग करने और प्रताड़ित करने की बात स्वीकार कर ली। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी अक्षय कुमार पासी पिता उमेश पासी, उम्र 26 वर्ष, निवासी जिला अस्पताल के पीछे भट्ठापारा, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 कार्रवाई में इनकी रही सक्रियता 

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अनिल सिंह, कुश सोनी, अतुल शर्मा और इम्तियाज अली की प्रमुख भूमिका रही।