48 साल बाद बैजनाथपुर जलाशय की नई सुबह: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया भूमिपूजन, 222 लाख से होगा जीर्णोद्धार 2600 किसानों को मिलेगा लाभ

48 साल बाद बैजनाथपुर जलाशय की नई सुबह: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया भूमिपूजन, 222 लाख से होगा जीर्णोद्धार 2600 किसानों को मिलेगा लाभ
48 साल बाद बैजनाथपुर जलाशय की नई सुबह: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया भूमिपूजन, 222 लाख से होगा जीर्णोद्धार 2600 किसानों को मिलेगा लाभ

सूरजपुर । जिले के भटगांव विधानसभा के बैजनाथपुर (ब) गांव में 48 साल पुराने जलाशय को नया स्वरूप देने और प्रभावी उपयोग के लिए कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य का धूमधाम से भूमिपूजन किया। करीब 222.19 लाख रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से 182 हेक्टेयर खेतों में खरीफ फसल की सिंचाई सुविधा दोगुनी हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के लगभग 2600 किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। आपकों बताते चलें कि 1977 में बने इस जलाशय की रीढ़ 855 मीटर लंबा बांध और 19.76 मिलियन क्यूबिक फीट की जल भराव क्षमता समय के साथ कमजोर पड़ गई थी। अब 2250 मीटर लंबी नहर के जरिए खेतों तक पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो कृषि उत्पादकता को नई उड़ान देगी।

भूमिपूजन समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, यह जलाशय हमारे अन्नदाताओं की जीवनरेखा है। इसके जीर्णोद्धार से न केवल सिंचाई व्यवस्था मजबूत बनेगी, बल्कि किसानों की मेहनत को नया बल मिलेगा। प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में हरियाली और समृद्धि की नई लहर लाएगी।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, जल संसाधन व कृषि विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का हृदय से स्वागत किया और इसे विकास की नई मिसाल बताया। जीर्णोद्धार पूरा होने पर बैजनाथपुर व आसपास के गांवों में कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत धक्का लगेगा, जिससे हजारों परिवारों का जीवन रोशन होगा। यह कदम न सिर्फ पानी की बर्बादी रोकेगा, बल्कि जल संरक्षण के प्रति भी नया संदेश देगा।