5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1.25 लाख की नशीली खेप जब्त

5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1.25 लाख की नशीली खेप जब्त

अम्बिकापुर, 11 जुलाई 2025। सरगुजा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गांधीनगर की पुलिस टीम ने मनेन्द्रगढ़ रोड के पास छापेमारी कर 18 वर्षीय तस्कर शनि विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 4 किलो 980 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस को गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरोपी को पकड़ा। थाना गांधीनगर की टीम मनेन्द्रगढ़ रोड से किसान राइस मिल रोड के पास पहुंची थी, तभी एक युवक काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ रोड किनारे दिखाई दिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम शनि विश्वकर्मा, निवासी पटेलपारा, थाना चांदनी बिहारपुर, जिला सूरजपुर बताया। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, और जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

भागने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

पूछताछ के दौरान शनि विश्वकर्मा घबराकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खाली मैदान में घेरकर पकड़ लिया। गवाहों की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 4.98 किलो गांजा मिला। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(॥)(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस की सख्ती से नशा तस्करों में हड़कंप

सरगुजा पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर लगातार नकेल कस रही है। गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें आरक्षक अतुल शर्मा, विकास सिंह, अरविंद उपाध्याय और ऋषभ सिंह की अहम भूमिका रही।