50 साल पुराने बरकेला बांध पर कलेक्टर का निरीक्षण:16 जगह रिसाव,ग्रामीणों को अलर्ट

50 साल पुराने बरकेला बांध पर कलेक्टर का निरीक्षण:16 जगह रिसाव,ग्रामीणों को अलर्ट

अम्बिकापुर ।अम्बिकापुर विकासखंड के करीब 50 वर्ष पुराने बरकेला बांध में 16 जगहों से पानी रिस रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव का डर पैदा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर विलास भोसकर ने खुद बांध का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बांध के पास बने घरों को फौरन खाली करने का आदेश जारी किया, ताकि आपदा की स्थिति में कोई जान-माल की हानि न हो।कलेक्टर ने बांध पहुंचकर तटबंध की मजबूती, मिट्टी कटाव और जलस्तर का बारीकी से मुआयना किया। जल संसाधन विभाग को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। "बांध की 24x7 निगरानी जरूरी है। रिसाव को तुरंत कंट्रोल करें और ग्रामीणों को सतर्क रखें," कलेक्टर ने साफ लहजे में कहा। निरीक्षण के दौरान उपसरपंच, वार्ड पंच और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे। कलेक्टर ने उन्हें बांध की सच्चाई बताते हुए सतत नजर रखने की हिदायत दी।जानकारी के मुताबिक, पुराने बांध की कमजोरी अब साफ नजर आ रही है। भारी बारिश के बाद जलभराव बढ़ गया है, जिससे तटबंध कमजोर हो रहे हैं। जल संसाधन विभाग ने रिसाव रोकने के लिए फिल्टर लगाए हैं। कलेक्टर के आदेश पर विभागीय टीम एक्टिव मोड में तैनात है।इस निरीक्षण में एसडीएम फागेश सिन्हा, जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता अशोक निरंजन, तहसीलदार अमन चतुर्वेदी और नायब तहसीलदार समेत तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।