7 दिन में ‘गोल्डन गैंग’ पर पुलिस का शिकंजा: धनंजय ज्वेलर्स में 50 लाख की चोरी का खुलासा, 8 गिरफ्तार – 234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3.5 लाख नकद बरामद

7 दिन में ‘गोल्डन गैंग’ पर पुलिस का शिकंजा: धनंजय ज्वेलर्स में 50 लाख की चोरी का खुलासा, 8 गिरफ्तार – 234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3.5 लाख नकद बरामद

बलरामपुर। शहर के चर्चित धनंजय ज्वेलर्स चोरी कांड का पुलिस ने सिर्फ सात दिन में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस में चार मुख्य आरोपियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी और 3.5 लाख रुपये नकद समेत करीब 50 लाख की संपत्ति बरामद की गई है।पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात 30-31 अक्टूबर की रात को हुई थी। थाना कोतवाली बलरामपुर में अपराध क्रमांक 159/2025 के तहत धारा 331(4) और 305 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच आईजी सरगुजा रेंज दीपक झा और एसपी वैभव बैंकर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने की। एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई और मुख्य आरोपी – शिव कुमार, सूरज सिंह, वेद सिंह (तीनों निवासी ग्राम नकना) और सूर्या गिरी (निवासी बिशुनपुर) और सहआरोपी – अजीत (बालमपुर, सीतापुर), बादल दास (सन्ना, जशपुर), राजेश अग्रवाल (बनेया, सीतापुर) और रोशन सोनी (स्वर्ण महल ज्वेलर्स, अम्बिकापुर) को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी दो मोटरसाइकिलों में बलरामपुर आए, दुकान का शटर तोड़कर सोना-चांदी और नकदी उड़ाई, फिर माल को अंबिकापुर के ज्वेलर रोशन सोनी को बेच दिया। सोनी ने चोरी का माल गलाकर दूसरी दुकानों में खपाया था। उसके घर से भी सोना, चांदी और नकदी बरामद हुई।बरामदगी में  234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3.5 लाख नकद, पल्सर और अपाचे बाइक, एक स्कूटी और दो सेकंड हैंड आईफोन शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ सरगुजा, जशपुर सहित कई जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं। टीम को शक है कि इनका हाथ 22 अक्टूबर को सूरजपुर में हुई ज्वेलरी चोरी में भी है। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।