700 बोरी अवैध धान जब्त: बिचौलियों पर कलेक्टर का शिकंजा, बाहर से लाकर घर में छिपाया था माल

700 बोरी अवैध धान जब्त: बिचौलियों पर कलेक्टर का शिकंजा, बाहर से लाकर घर में छिपाया था माल

बलरामपुर।जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर सतत निगरानी के क्रम में राजस्व, खाद्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पंडरी में छापेमारी की। इस दौरान 700 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर  नीरनीधी नंदेहा के नेतृत्व में तहसील रघुनाथनगर क्षेत्र में की गई। जांच में पाया गया कि ग्राम पंडरी निवासी चंबलपति ने बाहर से धान मंगवाकर अपने निवास में अवैध रूप से भंडारित किया था। जब्त धान के विरुद्ध मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु 15 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। इस संबंध में सभी निगरानी दलों, नोडल एवं राजस्व अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने एवं केवल पात्र कृषकों से ही खरीदी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।जिले में अवैध धान की आवक रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना दें। शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।