75 प्रकरणों में 2131 लीटर जप्त शराब का नष्टीकरण, सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

75 प्रकरणों में 2131 लीटर जप्त शराब का नष्टीकरण, सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
75 प्रकरणों में 2131 लीटर जप्त शराब का नष्टीकरण, सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 75 प्रकरणों में जप्त 2131 लीटर शराब का नष्टीकरण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाना-चौकियों में यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश के बाद गठित समिति की उपस्थिति में पूरी की गई। नष्टीकरण की प्रक्रिया के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई, ताकि कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना-चौकी प्रभारियों ने जप्त शराब के निपटारे के लिए तेजी से कदम उठाए। जप्त शराब के भंडारण से थानों में अनावश्यक स्थान घिर रहा था, जिसके समाधान के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। नष्टीकरण समिति में नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर, जिला आबकारी अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), थाना प्रभारी अंबिकापुर/मणिपुर और तहसीलदार अंबिकापुर शामिल रहे। 

थाना-वार नष्टीकरण का विवरण:

-थाना धौरपुर: 06 प्रकरण, 117 लीटर

-थाना उदयपुर: 11 प्रकरण, 153 लीटर

- थाना लखनपुर: 06 प्रकरण, 103 लीटर

- थाना गांधीनगर: 28 प्रकरण, 1093 लीटर

- थाना अंबिकापुर: 08 प्रकरण, 126 लीटर

- थाना मणिपुर: 11 प्रकरण, 160 लीटर

- थाना दरिमा: 04 प्रकरण, 326 लीटर

- चौकी रघुनाथपुर: 01 प्रकरण, 53 लीटर

कुल 75 प्रकरणों में 2131 लीटर शराब को राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की निगरानी में नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से न केवल थानों में स्थान की समस्या का समाधान हुआ, बल्कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश भी गया। सरगुजा पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।