845 नव पदोन्नत प्राचार्यों के लिए रायपुर में 20 से 23 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग

845 नव पदोन्नत प्राचार्यों के लिए रायपुर में 20 से 23 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग

रायपुर, 18 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 845 नव पदोन्नत प्राचार्यों (टी-संवर्ग) के पदांकन के लिए 20 से 23 अगस्त तक रायपुर में ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया है। यह काउंसिलिंग शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर में सुबह 10 बजे से होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में 300 अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। 

काउंसिलिंग में प्राथमिकता वरिष्ठता और नियमावली के आधार पर तय होगी। सर्वप्रथम एक वर्ष से कम सेवा अवधि वाले, फिर दिव्यांग (महिला-पुरुष), इसके बाद महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को वरिष्ठता के क्रम में संस्था चयन का मौका मिलेगा। अनुपातिक सूची व्याख्याता (70%), व्याख्याता एल.बी. (30%), और प्रधानपाठक (25%) के आधार पर तैयार की गई है। 

अभ्यर्थियों को सेवा प्रमाण पत्र, मूल पदस्थापना जानकारी और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र भी जरूरी होगा। काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वालों को 23 अगस्त को अंतिम अवसर मिलेगा। पदस्थापना आदेश के 7 दिन के भीतर नए स्थान पर जॉइनिंग अनिवार्य होगी। 

विवरण और सूची वेबसाइट https://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध है।