QR कोड से खुलेंगे मनरेगा के 'राज'! ग्रामीणों को मिलेगी एक क्लिक में पारदर्शी जानकारी

QR कोड से खुलेंगे मनरेगा के 'राज'! ग्रामीणों को मिलेगी एक क्लिक में पारदर्शी जानकारी

भैयाथान (सूरजपुर)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अब डिजिटल क्रांति की राह पर! जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में QR कोड की नई व्यवस्था शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीणों को पिछले तीन सालों के कार्यों की पूरी डिटेल मोबाइल पर ही मिल जाएगी। पंचायत भवनों और प्रमुख जगहों पर लगे इन कोड्स को स्कैन करते ही स्वीकृत और पूर्ण कार्य, खर्च की रकम, कुल मानव दिवस और श्रमिकों की संख्या जैसी जानकारी सामने आ जाएगी।यह पहल राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से ग्रामीण विकास में पारदर्शिता बढ़ाने का मास्टरस्ट्रोक है। अब विकास कार्यों की जानकारी सीधे जनता के हाथों में होगी, जिससे योजनाओं पर आम लोगों की नजर और मजबूत बनेगी। ग्रामीणों का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी। जिला प्रशासन का दावा है कि यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा बदलाव लाएगा।