RBI नियमों की उड़ी धज्जियां: सूरजपुर में BC सेंटरों का 'आईडी गेम' एक स्थान की आईडी अन्यत्र हों रही संचालित

RBI नियमों की उड़ी धज्जियां: सूरजपुर में BC सेंटरों का 'आईडी गेम' एक स्थान की आईडी अन्यत्र हों रही संचालित

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों को ताक पर रखकर बिजनेस कोरस्पॉन्डेंट (BC) सेंटरों का खेल चल रहा है। एक गांव की ID लेकर दूसरे गांव में संचालन, बैंक शाखाओं में BC और बैंक सखी को बिठाकर ग्राहकों की रकम निकालना - यह सब धड़ल्ले से हो रहा है। ताजा खुलासा है कि कोरिया जिले के पंडोपारा की NRLM ID का संचालन सूरजपुर जिले की बड़सरा पंचायत में किया जा रहा है। सूत्रों का आरोप है कि यह सब क्षेत्रीय अधिकारियों की मिलीभगत और मोटे 'चढ़ावे' के दम पर हो रहा है। न बैंक प्रबंधन गंभीर है, न ही बैकुंठपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के आला अफसर।

 एक पंचायत, एक ID का नियम ध्वस्त

RBI का साफ निर्देश है कि एक पंचायत में सिर्फ एक BC ID दी जा सकती है। लेकिन सूरजपुर में यह नियम पूरी तरह तार-तार हो रहा है। BC ऑपरेटर एक जगह की Kiosk ID (KO ID) लेकर दूसरी जगह सेंटर चला रहे हैं। कुछ उदाहरण:

- दर्रीपारा से कुर्रीडीह की ID बड़सरा में।

- बैजनाथपुर की ID दर्रीपारा में।

- बिहारपुर, जगतपुर और कसलगिरी की ID ग्राम पंचायत करवां में।

- झिलिमिली, केवरा, सुंदरपुर और मसिरा की ID भैयाथान में।

- कैलाशपुर की KO ID तेलईकछार में।

- कोरिया जिले के पंडोपारा की NRLM ID सूरजपुर की बड़सरा पंचायत में।

यह अनियमितता ग्रामीणों को निर्धारित जगह पर सेवाएं देने के बजाय परेशान कर रही है। कई शाखाओं में BC और बैंक सखी को बैंक के अंदर ही बिठाकर राशि आहरण कराया जा रहा है, जो RBI नियमों का खुला उल्लंघन है।

NRLM ID में भी गड़बड़झाला

नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (NRLM) के तहत बैंक सखी द्वारा संचालित ID में भी लोकेशन की अनदेखी हो रही है। कोरिया जिले के पंडोपारा की NRLM ID का सूरजपुर के बड़सरा में संचालन इसका ताजा उदाहरण है। सूत्रों का कहना है कि बैकुंठपुर (कोरिया) स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय, जो सूरजपुर को भी कवर करता है, इस अनियमितता पर आंख मूंदे हुए है।

 'चढ़ावे' से चलता है खेल

सूत्रों के मुताबिक, BC और बैंक सखी की नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के आला अधिकारियों को मोटा 'चढ़ावा' देना पड़ता है। चहेतों को ID के लिए सेटलमेंट और कमीशन अकाउंट खोलने का 'इशारा' क्षेत्रीय कार्यालय से शाखा प्रबंधकों को मिलता है। ID जारी होने के बाद यह जांच तक नहीं होती कि सेंटर निर्धारित जगह पर चल रहा है या नहीं। इसमें शाखा प्रबंधक, FI मैनेजर और CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की मिलीभगत का आरोप है।

ग्रामीण परेशान, जांच कौन करेगा...?

RBI नियमों की ऐसी धज्जियां उड़ने से ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा के नाम पर ठगा जा रहा है। सवाल उठता है कि क्षेत्रीय कार्यालय और बैंक प्रबंधन कब तक इस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालता रहेगा..? क्या अब कोई कार्रवाई होगी या 'चढ़ावे' का खेल यूं ही चलता रहेगा.....?