SIR-2026: बीएलओ-बीएलए को मिला ट्रेनिंग का मंत्र, पारदर्शी मतदाता सूची पर फोकस
अम्बिकापुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के तहत जिले के सीतापुर, मैनपाट, उदयपुर, लखनपुर, लुण्ड्रा और बतौली तहसीलों में बीएलओ व बीएलए का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बतौली केंद्र पर हुए प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार बतौली, बीईओ, बीपीओ शिक्षा तथा मास्टर ट्रेनर विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को SIR की आवश्यकता और उद्देश्य समझाते हुए गणना पत्रक भरने की विधि, फॉर्म सत्यापन और फील्ड स्तर पर विशेष सावधानियों की जानकारी दी। बताया गया कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की कुंजी है, इसलिए प्रत्येक प्रविष्टि की जांच सटीकता से की जाए।इस दरम्यान अपर कलेक्टर ने कहा— मतदाता सूची अपडेट सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, यह पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव की नींव है। उन्होंने सभी बीएलओ-बीएलए से पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व निभाने का आग्रह किया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं, नए वोटरों और स्थानांतरित मतदाताओं के पंजीयन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।