आबकारी परीक्षा विवाद: हिंदू संगठनों की शिकायत पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, चार सदस्यीय जांच समिति गठित
सूरजपुर, 31 जुलाई 2025। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान हुए कलावा काटने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों की तीखी शिकायत के बाद कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति सूरजपुर एसडीएम की अध्यक्षता में सात दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी। दरअसल 27 जून 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदू परीक्षार्थियों के हाथों में बंधे कलावा (रक्षा सूत्र) को कथित तौर पर काटकर जूते-चप्पलों के पास फेंकने का मामला सामने आया। इस घटना को सनातन धर्म और धार्मिक आस्था का अपमान बताते हुए विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने तीव्र विरोध जताया। संगठनों ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की, साथ ही 72 घंटे के भीतर जिम्मेदारों के निलंबन की चेतावनी दी।बहरहाल यह विवाद न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और संवेदनशीलता पर भी सवाल उठा रहा है। जांच समिति की रिपोर्ट और प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस मामले का समाधान सूरजपुर में सामाजिक सद्भाव और प्रशासनिक विश्वसनीयता के लिए महत्वपूर्ण होगा।
कलेक्टर ने सौंपी जांच की जिम्मेदारी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर एस. जयवर्धन ने 30 जून 2025 को एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की। इस समिति में सूरजपुर एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, कोतवाली टीआई और शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शामिल हैं। समिति को निर्देश दिया गया है कि तथ्यों की गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।