ई-चालान के नाम पर साइबर ठगों का जाल: परिवहन विभाग का बड़ा अलर्ट, फर्जी लिंक पर क्लिक मत कीजिए

ई-चालान के नाम पर साइबर ठगों का जाल: परिवहन विभाग का बड़ा अलर्ट, फर्जी लिंक पर क्लिक मत कीजिए

आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक करें चालान; पुलिस में शिकायत जरूर दर्ज कराएं

बलरामपुर। ट्रैफिक चालान के बहाने साइबर ठगों ने नया खेल रचा है! फर्जी ई-चालान मैसेज भेजकर लोगों को डराते हैं और लिंक पर क्लिक करवाकर बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं। परिवहन विभाग ने आमजन को सतर्क करते हुए अपील की है कि ऐसे धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचें। किसी भी संदिग्ध लिंक, खासकर .apk फाइल पर क्लिक न करें, वरना पर्सनल डिटेल्स और पैसे दोनों गंवा बैठेंगे।विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ऐसे स्कैम के कई मामले सामने आए हैं। ठग ट्रैफिक नियम तोड़ने का डर दिखाकर मैसेज भेजते हैं और फर्जी लिंक से ऐप डाउनलोड करवाते हैं। असली ई-चालान की जांच के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट e-challan.parivahan.gov.in का इस्तेमाल करें। यहां 'पे ऑनलाइन' पर क्लिक कर चालान नंबर, कैप्चा और मोबाइल OTP डालकर डिटेल्स चेक की जा सकती हैं। याद रखें, असली चालान का मैसेज सिर्फ आधिकारिक साइट से ही आता है।अधिकारी ने चेतावनी दी- अगर मैसेज में कोई लिंक हो, तो कभी न क्लिक करें। अजनबी को ऑनलाइन पेमेंट न करें और बैंक ट्रांजेक्शन पर नजर रखें। संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऐप मिले तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में तुरंत रिपोर्ट करें। सावधानी से बचें ठगी से!