उर्वरक विक्रय केंद्रों पर सख्ती, अनियमितता पाए जाने पर 9 दुकानदारों को नोटिस
अम्बिकापुर, 22 जुलाई 2025।खरीफ मौसम में किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक और बीज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर जिले में उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत 19 और 20 जुलाई को जिले के विभिन्न सहकारी और निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कुल 51 उर्वरक विक्रय केंद्रों की जांच की गई, जिनमें 46 निजी और 5 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के केंद्र शामिल थे। इस दौरान उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए अनियमितता बरतने वाले 9 विक्रय केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही, इन केंद्रों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए। यह कार्यवाही उर्वरक निरीक्षकों की टीम द्वारा की गई, जिसमें जे. आलम, श्रीमती श्वेता पटेल, विनायक पाण्डेय, श्रीमती हरित सिंह, अजय कुमार बड़ा, श्रीमती बिबियाना बेक, संतोष बेक, शैलेन्द्र विश्वकर्मा और पवनसाय भगत शामिल थे। कुलमिलाकर जिला प्रशासन का यह कदम किसानों के हित में उठाया गया है, ताकि उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक और बीज उपलब्ध हो सकें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।