एसीबी का धमाका, नक्शा काटने के नाम पर करीब 10 हजार रिश्वत लेते ट्रेसर रंगे हाथों पकड़ा
सूरजपूर(ब्रेकिंग)। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज संयुक्त कार्यालय सूरजपुर में संचालित भू अभिलेख शाखा पर दबिश दी। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो नक्शा काटने के नाम पर करीब 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शाखा के ट्रेसर प्रमोद नारायण यादव को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी से कार्यालय में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में भ्रष्टाचार के जाल को तोड़ने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होने वाला कदम बताया जा रहा है। मामले पर अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ट्रेसर ने जमीन के नक्शा संशोधन के लिए रिश्वत की मांग की थी। आखिरकार रिश्वत की रकम लेते ही एसीबी की टीम ने छापा मारा।रंगे हाथों पकड़ने के बाद आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।