कलयुगी बेटे की क्रूरता: शराब के विवाद में पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या
सूरजपुर (ब्रेकिंग)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पसला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक दसरू सिंह अपने बेटे राम सिंह और नातिन के साथ रहता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिता की शराब पीने की आदत और रोजाना गाली-गलौज से तंग आ चुके राम सिंह का शनिवार रात पिता से विवाद इतना बढ़ गया कि उसने क्रोध में आकर यह जघन्य कांड कर डाला।घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी राम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है
।