कलेक्टर और एसपी ने बाइक चलाकर किया रैली का नेतृत्व, तिरंगे के साथ नशामुक्ति और यातायात जागरूकता पर जोर

कलेक्टर और एसपी ने बाइक चलाकर किया रैली का नेतृत्व, तिरंगे के साथ नशामुक्ति और यातायात जागरूकता पर जोर
कलेक्टर और एसपी ने बाइक चलाकर किया रैली का नेतृत्व, तिरंगे के साथ नशामुक्ति और यातायात जागरूकता पर जोर

हर घर तिरंगा: बलरामपुर में बाइक रैली के साथ देशभक्ति और सड़क सुरक्षा का संदेश

बलरामपुर, 13 अगस्त 2025। आजादी के 79वें वर्षगांठ के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बलरामपुर में भव्य बाइक रैली निकाली गई। कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए रैली का नेतृत्व किया, जिसने देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया। रैली संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर चांदो चौक, बस स्टैंड और वनमंडलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची। समापन पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर कटारा ने कहा, "यह रैली देशप्रेम, सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति का संदेश दे रही है। तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है।" एसपी वैभव ने यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट के उपयोग पर जोर दिया।  

पुलिस ने रैली को सुरक्षित बनाने के लिए वैकल्पिक रूट और यातायात व्यवस्था की, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की। जिले भर में बच्चे, बुजुर्ग और युवा तिरंगा थामे उत्साह के साथ अभियान में शामिल हुए। राजपुर विकासखंड में विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों ने जोश भरा।  

जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक शासकीय भवनों, स्कूलों, होटलों और पुलों पर तिरंगा फहराया जाएगा और रोशनी की व्यवस्था होगी। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी तिरंगे की शान दिख रही है, जो आने वाली पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश दे रहा है।