कलेक्टर का अचानक रात्री निरीक्षण — जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर

कलेक्टर का अचानक रात्री निरीक्षण — जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर

सूरजपुर।जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता करने कलेक्टर  एस. जयवर्धन बीती रात अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। प्रशासनिक टीम के साथ उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से आमने-सामने चर्चा करते हुए पूछा कि उन्हें समय पर उपचार व दवाइयाँ मिल रही हैं या नहीं।कलेक्टर ने मौके पर मौजूद एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित जिम्मेदार अमले को स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के स्पष्ट निर्देश दिए। करीब एक घंटे तक अस्पताल का भ्रमण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई, दवा वितरण और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच की।इसके बाद कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जनपद कार्यालय सूरजपुर पहुंचकर एसआईआर के तहत चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया। कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति लाने को कहा।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ  विजेन्द्र सिंह पटेल और संयुक्त कलेक्टर  पुष्पेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।