कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए समयबद्ध सेवा के निर्देश

जनता को राहत दिलाने राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण जरूरी – कलेक्टर एस. जयवर्धन
सूरजपुर 21 अप्रैल 2025।जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को जनहितकारी बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़े राजस्व प्रकरणों के शीघ्र समाधान को सुनिश्चित करना था।बैठक में डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आम नागरिकों के फौती नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, जाति-निवास-आय प्रमाण पत्र, भूमि आबंटन, वन अधिकार पट्टा आदि जैसे प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण किया जाए, जिससे लोगों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ तब तक सार्थक नहीं होगा जब तक प्रशासन संवेदनशील होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा नहीं पहुँचाएगा। राजस्व प्रकरणों की जटिलताओं में फंसे जरूरतमंद परिवारों को राहत दिलाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।बैठक में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि समय पर देने, भू-राजस्व वसूली की पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने, पटवारियों की उपलब्धता और अभिलेखों के सुधार की दिशा में ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर जयवर्धन ने दोहराया कि राजस्व विभाग आमजन से सीधे जुड़ा विभाग है, ऐसे में इसमें पारदर्शिता, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व बेहद जरूरी है। यह बैठक न केवल प्रशासनिक दिशा तय करती है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।