कलेक्टर-सीईओ की स्कूलों में सख्ती: बच्चों संग खाया मिड-डे मील, पढ़ाई-व्यवस्था परखी

कलेक्टर-सीईओ की स्कूलों में सख्ती: बच्चों संग खाया मिड-डे मील, पढ़ाई-व्यवस्था परखी

अम्बिकापुर, 18 सितंबर 2025। कलेक्टर विलास भोसकर और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को अंबिकापुर विकासखंड के स्कूलों और छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोली। नानदमाली, बारीपारा और बड़ादमाली के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता, साफ-सफाई और सुविधाओं का जायजा लिया गया। बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कर उन्हें प्रोत्साहित किया और शिक्षकों को अनुशासन पर जोर देने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने नानदमाली प्राथमिक शाला में छज्जा मरम्मत और कोरवा बालक आश्रम में निर्माणाधीन डॉरमेट्री को एक माह में पूरा करने का आदेश दिया। बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति जांची और संदेह दूर करने को कहा। बड़ादमाली मिडिल स्कूल में बच्चों संग भोजन कर माहौल को बनाया उत्साहपूर्ण।निरीक्षण में आदिवासी विकास विभाग की सहायक संचालक किरण राजपूत, शिक्षा विभाग के एडीपीओ रमेश सिंह, बीईओ आलोक सिंह और बीआरसी एसके भारती भी मौजूद रहे।