कुदरगढ़ में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान, भाजपा नेताओं ने की सहभागिता
ओड़गी, 23 मई 2025। भाजपा ओड़गी मण्डल में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भाजपा नेतृत्व व जिला संगठन के निर्देशानुसार कुदरगढ़ देवी धाम में एक भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराई और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बलराम सोनी, आशीष प्रताप सिंह, विनीता यादव, केशव सिंह, शिव राजवाड़े, उमेश्वर गुर्जर, नरेश जायसवाल, बृजेश कासी, अरुण सिंह, चंद्रन विश्वकर्मा, प्रवीण गुप्ता, नारद गुप्ता, प्रियांशु जायसवाल, दुर्गा गुप्ता, सोहन कुर्रे, विभीषण यादव, राजेंद्र जायसवाल, सरिता गुप्ता, बेबी बंछोर, सरोज सिंह, प्रेम साय और गोपाल यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दरम्यान स्वच्छता अभियान के तहत कुदरगढ़ धाम के परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी ने एकजुट होकर कार्य किया। वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में समाज सुधार और स्वच्छता को विशेष महत्व दिया था, और उनकी जयंती पर यह अभियान उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी रानी अहिल्याबाई के योगदान को याद करते हुए स्वच्छता को सामाजिक दायित्व के रूप में अपनाने की बात कही। यह आयोजन न केवल धार्मिक स्थल की स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि स्थानीय लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में प्रभावी साबित हुआ।