कृषि विभाग का सख्त अल्टीमेटम: तीन अनुपस्थित कर्मचारियों को तलब, नहीं आए तो जाएगी नौकरी
बलरामपुर, 25 जुलाई 2025। कृषि विभाग ने अपने तीन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अंतिम चेतावनी जारी की है। ये कर्मचारी लंबे समय से बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित हैं, जिससे विभागीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उप संचालक कृषि ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि ये कर्मचारी तत्काल कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण नहीं देते, तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। उप संचालक ने बताया कि शंकरगढ़ विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह 20 फरवरी 2023 से, कुसमी के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रवि प्रकाश मिंज 05 अप्रैल 2023 से और उप संचालक कार्यालय के भृत्य जीवन दास 27 मई 2016 से लगातार अनुपस्थित हैं। विभाग ने इन कर्मचारियों को कई बार पत्र भेजकर कार्य पर लौटने और अपनी अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करने को कहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुलमिलाकर कृषि विभाग के इस कदम से जिले में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और कर्मचारी संगठनों की नजर इस मामले पर टिकी है कि क्या ये कर्मचारी समय रहते कार्य पर लौटेंगे या विभाग अपनी चेतावनी को अमल में लाएगा।
"आखिरी मौका, अब नहीं तो कभी नहीं"
उप संचालक ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि संबंधित कर्मचारी शीघ्र अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। ऐसा न करने पर विभाग एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर देगा। उन्होंने जोर देकर कहा, इसके लिए कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यह कार्रवाई न केवल विभागीय अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए भी एक सख्त संदेश है।