खमरिया में खून से सनी युवक की लाश मिलने से मची सनसनी, हत्या कर सूरजपुर रोड से घसीटकर लाने की आशंका – गांव में दहशत का माहौल

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। ग्राम खमरिया के नोनेरा चौक के पास स्थित तालाब के किनारे सड़क के पास खून से लथपथ एक अज्ञात युवक की लाश मिली। लाश की स्थिति इतनी भयावह थी कि मौके पर पहुंचे ग्रामीण सहम गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेरते हुए जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और उसे सूरजपुर रोड की ओर से घसीटते हुए यहां लाकर फेंका गया। घटनास्थल पर खून के धब्बे घसीटने के निशान और आसपास फैली हुईं चीजों से इस आशंका को बल मिल रहा है।
ग्रामीणों के बीच चर्चा
समाचार लिखे जाने तक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक के शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच में जुट गई है,
गांव में खौफ और अफवाहों का दौर शुरू
घटना के बाद से खमरिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोग खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और समय का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या, आपसी रंजिश, या लूट की नीयत से किए गए अपराध सहित हर एंगल से जांच कर रही है।