गणेश चतुर्थी अवकाश रद्द होने पर विहिप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सूरजपुर ।जिले में श्री गणेश चतुर्थी के पूर्व घोषित शासकीय अवकाश को कलेक्टर द्वारा निरस्त किए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विहिप ने 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का अवकाश यथावत रखने की मांग की है।दरअसल, शनिवार को कलेक्टर ने 27 अगस्त के गणेश चतुर्थी अवकाश को रद्द कर 3 सितंबर को कर्मा पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया था। इस फैसले से हिंदू समुदाय में नाराजगी फैल गई। विहिप जिला मंत्री दिनेश साहू ने मीडिया से कहा, यह पहली बार हुआ है कि गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख सनातनी त्योहार का अवकाश रद्द किया गया, जबकि पड़ोसी जिलों में 27 अगस्त को अवकाश है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अगले दिन गणेश स्थापना होती है। अवकाश रद्द होने से समुदाय में निराशा है। ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग दल के जिला सह-संयोजक अनुज साहू, विहिप नगर मंत्री विक्की कोसरिया, आकाश साहू, अंशु कसेरा, सत्यम साहू, शानू साहू, आर्यन गुप्ता और प्रिंस साहू समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे। विहिप ने प्रशासन से अवकाश बहाल करने की मांग दोहराई है, अन्यथा आगे आंदोलन की चेतावनी दी है।