गौ हत्या के मास्टरमाइंड सहित दो और आरोपी गिरफ्तार,विजयनगर पुलिस चौकी टीम ने हासिल किया सफलता
बलरामपुर। जिले के विजयनगर चौकी क्षेत्र में 15 अक्टूबर को हुई गौ हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड जिलानी सहित समीम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी ग्राम महावीरगंज, चौराटांड़ के निवासी हैं। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर की रात 2 से 3 बजे के बीच आरोपियों ने गौ मांस के लिए एक बछड़े का वध किया और मांस का बंटवारा कर रहे थे। शिकायतकर्ता अस्तु यादव की सूचना पर विजयनगर चौकी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गहन जांच शुरू की गई। विजयनगर पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद घटना के मास्टरमाइंड जिलानी पिता सततार और समीम पिता सत्तार को हिरासत में लिया। दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। मामले में अपराध क्रमांक 171/25 के तहत धारा 325, 229, 338, 3(5) BNS, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत कार्रवाई की गई है।