गौरव का क्षण: 75वीं अंतर-सर्विसेज वालीबॉल चैंपियनशिप में रैफरी होंगे सूरजपुर के इंटरनेशनल रेफरी गौस बेग

गौरव का क्षण: 75वीं अंतर-सर्विसेज वालीबॉल चैंपियनशिप में रैफरी होंगे सूरजपुर के इंटरनेशनल रेफरी गौस बेग
गौरव का क्षण: 75वीं अंतर-सर्विसेज वालीबॉल चैंपियनशिप में रैफरी होंगे सूरजपुर के इंटरनेशनल रेफरी गौस बेग

सूरजपुर।देश की सर्वश्रेष्ठ वालीबॉल चैंपियनशिप में सूरजपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय रेफरी मोहम्मद गौस बेग का चयन होने से स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित 75वीं अंतर सर्विसेज वालीबॉल चैंपियनशिप 1 से 5 दिसंबर तक सिकंदराबाद (तेलंगाना) में धूमधाम से होगी, जहां इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की टीमें जोर-आजमाइश करेंगी। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (वीएफआई) ने इस मेगा इवेंट के सफल संचालन के लिए भारत भर से दो रेफरी चुने हैं, जिनमें सरगुजा संभाग के इकलौते इंटरनेशनल रेफरी गौस बेग भी शामिल हैं। आपकों बताते चलें की अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कुशल निर्णायकी से नाम रोशन कर चुके गौस बेग एक दफा फिर से छत्तीसगढ़ का मान राष्ट्रीय पटल पर बढ़ाएंगे साथ ही उनके अनुभव से चैंपियनशिप में निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। इस चैंपियनशिप में इंडियन सर्विसेज टीम का गठन किया जाना है । सर्विसेज टीम इस वर्ष नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल एवं पिछले वर्षों में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी है । वर्ष 2024 में वर्ल्ड मिलिट्री वालीबॉल चैंपियनशिप ईरान में भारत की सर्विसेज टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया था कई स्टार प्लेयर्स की भागीदारी से यह चैंपियनशिप और भी रोमांचक बनेगी। वहीं दूसरी तरफ गौस बेग के चयन पर छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संघ के प्रमुख मोहम्मद अकरम खान, सचिव हेम प्रकाश नायक, रेफरीज बोर्ड चेयरमैन विनोद नायर, सूरजपुर वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष अजय गोयल और सचिव राम शृंगार यादव ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है और गौस बेग से अपेक्षा है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर ध्वज फहराएंगे।