ग्राम पंचायत तेलसरा में परिवार सर्वेक्षण एवं आवास सभा का आयोजन,"मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान" के तहत जन-जागरूकता व लाभ वितरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

ग्राम पंचायत तेलसरा में परिवार सर्वेक्षण एवं आवास सभा का आयोजन,"मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान" के तहत जन-जागरूकता व लाभ वितरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

सूरजपुर 20 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे "मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान" के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलसरा में मोर आवास, मोर अधिकार एवं आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत एक विशेष आवास सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राम प्रताप साहू एवं जनपद सदस्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जय प्रकाश उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में चिन्हित परिवारों का सांकेतिक रूप से सर्वेक्षण किया गया। उन्होंने घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों की जानकारी एकत्र की तथा उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया।सभा में उपस्थित जनसमुदाय को आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा की महत्ता बताई गई। श्री साहू ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र परिवार को उनका आवासीय अधिकार मिले और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन यापन के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधा प्रदान की जाए।सभा के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी पात्र परिवारों का नाम सर्वे सूची में जोड़ा जाए। साथ ही पहले से स्वीकृत आवास योजनाओं के हितग्राहियों को समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने की समझाइश दी गई।कार्यक्रम में श्री सूजित पाण्डेय, अमित मिंज, ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक, स्थानीय हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।सभा के अंत में ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया तथा समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बहरहाल यह पहल शासन की जनहितकारी नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।