ग्रामीणों के बीच सरकार की योजनाएं पहुंचा रहीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,जनचौपाल में सुनीं समस्याएं त्वरित समाधान के साथ विकास को दी गति

ग्रामीणों के बीच सरकार की योजनाएं पहुंचा रहीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,जनचौपाल में सुनीं समस्याएं त्वरित समाधान के साथ विकास को दी गति
ग्रामीणों के बीच सरकार की योजनाएं पहुंचा रहीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,जनचौपाल में सुनीं समस्याएं त्वरित समाधान के साथ विकास को दी गति

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एक सजग और सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।यह हमारा नहीं वरन लगातार क्षेत्र में उनकी सक्रिय सरल उपस्थित व ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनका त्वरित निराकरण से रहवासियों के जुबां पर बरकरार है।इसी कड़ी में "गांव बस्ती चलो अभियान" के तहत शनिवार को उन्होंने सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ ग्रामों लांजीत, मयूर धक्की और चिकनी में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। अपनी सरलता और संवेदनशीलता के साथ उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दरम्यान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने चौपाल में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समय पर लाभ मिले। कुलमिलाकर मंत्री श्रीमती राजवाड़े की यह पहल न केवल ग्रामीणों के बीच सरकार की पहुंच को मजबूत कर रही है, बल्कि विकास की नई इबारत भी लिख रही है।

मयूरधक्की में शेड निर्माण की घोषणा  

ग्राम मयूर धक्की में ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने एक लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शेड निर्माण की घोषणा की। इस पहल से गांव में सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीणों को एकत्रित होने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। श्रीमती राजवाड़े ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। 

सक्रिय जनप्रतिनिधि की मिसाल 

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता और जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें एक प्रभावी जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है। उनकी सादगी और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ग्रामीणों के बीच विश्वास पैदा कर रही है। जनचौपाल के माध्यम से वे न केवल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही हैं, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान भी सुनिश्चित कर रही हैं। 

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल सिंह मरापो, देवशरण सिंह, जनपद सदस्य प्रतिनिधि, सरपंच सुभाग सिंह, श्रीमती रामबाई, धरम सिंह आयाम, बलराम सोनी (प्रदेश किशोर न्याय बोर्ड सदस्य), शिवकुमार राजवाड़े (मंडल उपाध्यक्ष), प्रियांशु यादव, उमेश्वर गुर्जर, प्रवीण गुर्जर, अजेंद्र गुर्जर, सूरज कुशवाहा, तहसीलदार, जनपद सीईओ, अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।