ग्रामीणों के विकास को मिलेगी गति: मंत्री राजेश अग्रवाल बोले— जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता

ग्रामीणों के विकास को मिलेगी गति: मंत्री राजेश अग्रवाल बोले— जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता
ग्रामीणों के विकास को मिलेगी गति: मंत्री राजेश अग्रवाल बोले— जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता

धान खरीदी केंद्र डांडगांव का निरीक्षण, किसानों संग की सीधी चर्चा

अम्बिकापुर।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने  जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम घाटबर्रा पहुंचकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल निराकरण योग्य मुद्दों को मौके पर ही सुलझाने के निर्देश दिए। वहीं दीर्घकालिक मांगों हेतु संबंधित विभागों को समय-सीमा तय कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर और प्रभावी समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण विकास, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना हमारा लक्ष्य है।ग्रामीणों ने उनके संवेदनशील रवैये, त्वरित निर्णय व जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके बाद मंत्री श्री अग्रवाल ने डांडगांव धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को पारदर्शी व सुगम खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।किसानों ने बताया कि प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद से हजारों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही ‘टोकन तुंहर हाथ ऐप’ से घर बैठे टोकन मिलने से उपार्जन केंद्रों में भीड़ और देरी से राहत मिली है।मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को उनकी मेहनत का समुचित मूल्य दिलाने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। कुलमिलाकर ग्रामीणों व किसानों के साथ मंत्री की यह सीधी संवाद यात्रा क्षेत्रिय विकास में नई उम्मीद जगा रही है।