घने कोहरे को लेकर परिवहन विभाग सतर्क, वाहन चालकों से सावधानी की अपील

घने कोहरे को लेकर परिवहन विभाग सतर्क, वाहन चालकों से सावधानी की अपील

सूरजपुर।उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला परिवहन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हाल ही में यमुना, लखनऊ–आगरा और दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते कई गंभीर हादसे हुए हैं, जिनमें जान-माल की क्षति हुई है।इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन विभाग ने जिले के सभी यात्री बस एवं व्यावसायिक वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग का कहना है कि घने कोहरे में वाहन चलाना बेहद जोखिमपूर्ण होता है, इसलिए गति नियंत्रित रखना और यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।परिवहन विभाग ने बताया कि कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट को हमेशा लो बीम पर रखें। फॉग लैम्प और पार्किंग लाइट का उपयोग करें, ताकि वाहन दूर से दिखाई दे। इसके साथ ही डिफॉस्टर व वाइपर का प्रयोग कर शीशे साफ रखें।विभाग ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे धीमी गति से वाहन चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, लेन अनुशासन का पालन करें और अनावश्यक ओवरटेक से बचें। यदि दृश्यता अत्यधिक कम हो जाए तो सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर पार्किंग लाइट चालू रखें।जिला परिवहन विभाग ने सभी चालकों से अपील की है कि वे स्वयं और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करें, ताकि कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सके।