चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सरगुजा में कांग्रेस का हल्लाबोल, ED का पुतला दहन

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सरगुजा में कांग्रेस का हल्लाबोल, ED का पुतला दहन
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सरगुजा में कांग्रेस का हल्लाबोल, ED का पुतला दहन

अम्बिकापुर, 19 जुलाई 2025: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। राजीव भवन से घड़ी चौक तक रैली निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ED का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध और अडानी समूह के इशारे पर की गई साजिश करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे विधानसभा में छत्तीसगढ़ के जंगलों में अडानी द्वारा पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे, जिसे दबाने के लिए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा, “ED की यह कार्रवाई अडानी के इशारे पर हुई है। केंद्र सरकार अडानी के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस न झुकेगी, न रुकेगी। हमारी लड़ाई और तेज होगी। इस दरम्यान प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, डॉ. अजय तिर्की, जे.पी. श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, रामविनय सिंह, नुरूल अमीन सिद्दीकी, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, इरफान सिद्दीकी, संजय विश्वकर्मा, राशिद अहमद अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह प्रदर्शन पूरे छत्तीसगढ़ में किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने ED की कार्रवाइयों को सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।