चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज, पुलिस ने बरामद की नगदी और कॉपर पाइप, सख्त कार्रवाई का दावा

चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज,  पुलिस ने बरामद की नगदी और कॉपर पाइप, सख्त कार्रवाई का दावा

अम्बिकापुर, 02 जून 2025। शहर में चोरी की तीन सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी और कॉपर पाइप बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई चर्चा में है।

पहली वारदात: यामहा शोरूम में सेंधमारी  

पहले मामले में, शिवधारी कॉलोनी निवासी राम मूरत यादव, जो चंद्रा इंटरप्राइजेज यामहा शोरूम में वर्कशॉप मैनेजर हैं, उसने 23 मई 2025 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि 22 मई की रात शोरूम बंद करने के बाद अगले दिन सुबह दुकान खोलने पर दराज और अलमारी के ताले टूटे मिले। शोरूम के बाथरूम की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर ने काउंटर से करीब 1,95,000 रुपये की नगदी चुरा ली। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 342/25, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दूसरी वारदात:ब्रह्म रोड के घर में चोरी  

दूसरे मामले में, ब्रह्म रोड निवासी राजेश केशरवानी ने 26 मई 2025 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि 24 मई को उनके परिवार के लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर चांदी का मंदिर, भगवान का सिंहासन, लोटा, कटोरी, गिलास, प्लेट, बेलपत्र और 7,000 रुपये की नगदी चुरा ली। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 349/25, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया।

तीसरी वारदात: कपड़ा दुकान में चोरी  

तीसरे मामले में, पुराना बस स्टैंड के पास न्यू कुमार कलेक्शन के संचालक शंकर प्रसाद सोनी ने 30 मई 2025 को शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि 8 मई की रात दुकान बंद करने के बाद सुबह गल्ला टूटा हुआ मिला। चोर ने गल्ले से 30,000 रुपये नगदी, लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां और छत पर रखे एसी के कॉपर वायर चुरा लिए। इस मामले में अपराध क्रमांक 361/25, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई: एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश  

विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्धों की पहचान के बाद पुलिस ने घुटरापारा निवासी विकेश कश्यप (26) को हिरासत में लिया। पूछताछ में विकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन चोरियों को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की नगदी और कॉपर पाइप बरामद किए। विकेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।

पुलिस का दावा: जल्द पकड़े जाएंगे सभी आरोपी  

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। दावा किया गया है कि फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,उप निरीक्षक विजय केवर्त, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक विवेक राय, रमन मंडल, नितिन सिन्हा और शिव राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही।