चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूरजपुर। थाना सूरजपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए दो शातिर चोरों को धर दबोचा। ग्राम मोहली भैयाथान निवासी दिनेश देवांगन की बजाज अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9444) 9 अगस्त 2025 को सूरजपुर के पेट्रोल पंप से चोरी हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने तत्परालता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने ग्राम मलगा, थाना भटगांव निवासी मनु सिंह (22) और चेतन सिंह (21) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। उनकी निशानदेही पर 20 हजार रुपये कीमत की चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सूरजपुर पुलिस का अभियान जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक प्रदीप सोनवानी, जितेंद्र पटेल और देवनीश ने अहम भूमिका निभाई।