चोरी हुई पिकअप वाहन बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार,सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

चोरी हुई पिकअप वाहन बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार,सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
चोरी हुई पिकअप वाहन बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार,सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

अम्बिकापुर। कोतवाली पुलिस ने पिकअप वाहन चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का वाहन बरामद किया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी से की गई, जहां पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वाहन जब्त किया।प्रकरण के अनुसार, 22 अगस्त 2025 की रात प्रार्थी अविनाश कुमार ताम्रकार के सेकेंड हैंड पिकअप वाहन (क्रमांक CG/10/AB/0473) को अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 592/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल पावले (35, कपाट बहरी, बतौली) ने अपने साथी संदीप कुशवाहा (28, कोटराही, बसंतपुर) के साथ मिलकर वाहन चोरी की और उसे मुनेश कुमार कुशवाहा (25, चैनपुर आसनडीह, बभनी, सोनभद्र) को 1.50 लाख रुपये में बेच दिया। अनिल ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 11 हजार रुपये प्राप्त किए, जिसमें से 1 हजार रुपये संदीप को दिए और बाकी राशि खाने-पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वाहन बरामद किया और उनके खिलाफ धारा 317(2), 3(5) बी.एन.एस. जोड़कर कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। बहरहाल इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, विकास सिन्हा, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा और विकास मिश्रा सक्रिय रहे।