छत्तीसगढ़ रजत जयंती: सूरजपुर में 25 साल की विकास गाथा चमकी, 21 विभागों के स्टॉलों ने बिखेरी उपलब्धियों की रौनक
जनसंपर्क स्टॉल में सीएम विष्णुदेव साय की योजनाओं में कृषि-महिला-जनजाति सशक्तिकरण से आत्मनिर्भरता तक का सफरनामा
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से शुरू! अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आगाज, जहां 21 विभागों की प्रदर्शनी ने प्रदेश की प्रगति की चकाचौंध कहानी बयां की। आधुनिक मॉडल, जीवंत पोस्टर और नवाचारों से सजे स्टॉलों पर जनता की भीड़ उमड़ी, हर कोने से गूंजी तालियां।जनसंपर्क विभाग का स्टॉल बना सितारा – छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा का जीता-जागता चित्रण। कृषकों का उत्थान, महिलाओं-जनजातियों का सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दास्तानें सबके दिल जीत गईं। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कदमों की झलक – कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग और आर्थिक विकास की ब्लूप्रिंट ने सबको रोमांचित किया। शासन की पुस्तकें बांटी गईं, विकास की गतिविधियां घर-घर पहुंचीं।
प्रदर्शनी में धमाल मचाया इन विभागों ने:जिला पंचायत, वन, स्वास्थ्य, उद्यान-मत्स्य-कृषि-पशु, खाद्य, शिक्षा, खनिज, परिवहन, श्रम, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, जनसंपर्क, आदिवासी विकास, जल संसाधन, महिला-बाल विकास, क्रेडा-विद्युत, पुलिस, एसईसीएल बिश्रामपुर-भटगांव, लाइवलीहुड कॉलेज और पंचायत-ग्रामीण विकास। किसान हितैषी नीतियां, स्वास्थ्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण से पीएम सूर्य घर योजना तक – सब कुछ जीवंत मॉडल में साकार।राज्योत्सव की यह चमक प्रदेश की एकता और प्रगति का प्रतीक – सूरजपुर में इतिहास रचा जा रहा है।