छेड़छाड़ के आरोपी को रामचंद्रपुर पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
बलरामपुर, 16 अगस्त 2025। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दया शंकर यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपी के खिलाफ थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 24/2025 के तहत धारा 74, 75 (2-4), और 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वह जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी गांव धरमी निवासी दया शंकर यादव ने उसका पीछा किया। आरोपी ने अश्लील और अभद्र टिप्पणियां कर गलत नियत की कोशिश करने पर पीड़िता किसी तरह बचकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।आरोपी ने पीड़िता के घर के आसपास घूमकर उसे थाने में शिकायत न करने और जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत मिलते ही रामचंद्रपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दया शंकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना:
रामचंद्रपुर पुलिस की इस तेजी से की गई कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।