छेनकीवर नाला पुलिया निर्माण पर रोक से केसर में आक्रोश, संभागीय उपायुक्त के निरीक्षण में ओड़गी पंचायतों को सख्त निर्देश
सूरजपुर, 11 जून 2025। बीते दिनों जनपद पंचायत ओड़गी क्षेत्र में एक ओर जहां ग्राम पंचायत केसर के छेनकीवर नाला पर अधूरे पुलिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर संभागीय उपायुक्त आर. के. खोटे ने जनपद पंचायत ओड़गी के कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। दोनों घटनाक्रमों ने क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यप्रणाली और ग्रामीण विकास की चुनौतियों को सुर्खियों में ला दिया है।
छेनकीवर नाला: अधूरी पुलिया, ग्रामीणों का गुस्सा
ग्राम पंचायत केसर के जामवारी-पंडोपारा मार्ग पर छेनकीवर नाला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 19,28,369 रुपये की लागत से बन रही पुलिया का निर्माण कार्य अचानक रोक दिए जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया उनके मुख्य मार्ग को जोड़ती है और वर्ष 2008 में मनरेगा के तहत बनी सड़क के साथ आवागमन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण है। निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी, लेकिन जनपद पंचायत ओड़गी के सीईओ द्वारा बिना कारण बताए कार्य पर रोक लगाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।ग्राम पंचायत केसर के सरपंच जवाहर सिंह, पंच रामजन्म पडो, जगधारी पडो, राम सिंह, पूर्व उप सरपंच अर्जुन सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि अधूरे पुलिया निर्माण को जल्द पूरा किया जाए, ताकि आवागमन की समस्या हल हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। जनपद सीईओ से संपर्क न हो सका, जिसके कारण उनका पक्ष समाचार में शामिल नहीं किया जा सका।
उपायुक्त का निरीक्षण: कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश
इसी बीच, संभागीय उपायुक्त आर. के. खोटे ने जनपद पंचायत ओड़गी के कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दस्तावेजों का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सख्त निर्देश जारी किए। जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सचिवों, रोजगार सहायकों और तकनीकी सहायकों को संबोधित करते हुए श्री खोटे ने ग्राम पंचायत भवनों की नियमित साफ-सफाई, पंचायत सचिवों की समयबद्ध उपस्थिति और पंजी संधारण को अनिवार्य बताया।उपायुक्त ने आर.टी.आई. के तहत जानकारी समय पर उपलब्ध कराने, सामुदायिक शौचालयों के नियमित उपयोग के लिए प्रभावी नियमन लागू करने और एस.एल.आर.एम. केंद्रों में कचरा संग्रहण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमित कर वसूली की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने और योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में कोई कोताही न बरतने की हिदायत दी।
ग्रामीणों की उम्मीदें, प्रशासन की चुनौती
छेनकीवर नाला पुलिया निर्माण पर रोक और उपायुक्त के निरीक्षण ने ओड़गी क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर मूलभूत सुविधाओं के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, वहीं प्रशासनिक लापरवाही उनकी परेशानियों को बढ़ा रही है। दूसरी ओर, उपायुक्त श्री खोटे के निरीक्षण और निर्देशों से ग्राम पंचायतों में कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि छेनकीवर नाला पुलिया निर्माण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिले। प्रशासन के समक्ष अब चुनौती है कि वह ग्रामीणों की मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा कर उनकी नाराजगी को दूर करे।