जन्माष्टमी की धूम: सरगुजा राजपरिवार के रघुनाथ पैलेस में मटकी फोड़ का रंगारंग उत्सव, पत्थलगांव की टीम बनी चैंपियन

जन्माष्टमी की धूम: सरगुजा राजपरिवार के रघुनाथ पैलेस में मटकी फोड़ का रंगारंग उत्सव, पत्थलगांव की टीम बनी चैंपियन
जन्माष्टमी की धूम: सरगुजा राजपरिवार के रघुनाथ पैलेस में मटकी फोड़ का रंगारंग उत्सव, पत्थलगांव की टीम बनी चैंपियन

अम्बिकापुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सरगुजा राजपरिवार ने शहर के रघुनाथ पैलेस परिसर में श्री राधावल्लभ मंदिर मटकी फोड़ समिति के बैनर तले एक शानदार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। शहरवासियों की अपार भीड़ और उत्साह के बीच महिलाओं, बच्चों और युवाओं की रोमांचक प्रतियोगिताओं ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। मुख्य मटकी फोड़ स्पर्धा में पत्थलगांव की नन्हीं-मुन्नी टीम ने 30 फीट ऊंचाई पर लटकी मटकी को फोड़कर 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीतकर तालियां बटोरीं।

शाम 7:30 बजे शुरू हुआ यह भव्य आयोजन रात 11 बजे तक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ चला। श्री राधावल्लभ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ समिति के प्रमुख श्री भार्गवेंद्र सिंह और श्री बालकृष्ण पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत की। महिलाओं ने बॉल पिक एंड रन और कुर्सी दौड़ में जोश दिखाया, तो बच्चों ने जलेबी दौड़ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी चंचलता से सभी का दिल जीता। मशहूर भजन गायिका बबीता विश्वास ने अपनी सुमधुर भक्ति भजनों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सरगुजा राजपरिवार के महाराजा श्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा युवराज श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को सौंपी गई इस परंपरा ने इस वर्ष और भव्य रूप लिया। श्री आदित्येश्वर ने कहा, “शहरवासियों का उत्साह देखकर पैलेस परिसर छोटा पड़ रहा है। अगले साल इसे श्री राधावल्लभ मंदिर के बगल के बड़े मैदान में आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी बिना किसी असुविधा के उत्सव का आनंद ले सकें।”

आयोजन का संचालन पार्षद शुभम जायसवाल ने बखूबी किया। समिति के स्वयंसेवक जीवन यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, अमित सिंह, अनिकेत गुप्ता, राहुल सोनी, तरन सिंह, अमित तिवारी, रोशन कानोजिया, अतुल तांमरेकर, दिनेश शर्मा, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य ने व्यवस्था को बेहरतीन बनाए रखा। इस अवसर पर शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, मो. इस्लाम, रामविनय सिंह, दुर्गेश गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिद्धू, सतीश बारी, अविनाश कुमार, वीरेन्द्र सिन्हा जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

श्री टी.एस. सिंहदेव और श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के लिए समिति को बधाई दी। यह आयोजन न केवल जन्माष्टमी की रौनक को चार चांद लगाने में कामयाब रहा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक और सामुदायिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा।