जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा की पहल: 60 वर्षीय रति राम को मिला श्रवण यंत्र, बनीं प्रेरणा
सूरजपुर, 29 जुलाई 2025। सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदना की मिसाल कायम करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा ने आज ग्राम कन्दरई निवासी 60 वर्षीय श्री रति राम को श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) प्रदान किया। यह कदम न केवल दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।जिला पंचायत परिसर में श्रीमती पैकरा ने रति राम को श्रवण यंत्र सौंपा। इस अवसर पर उनकी आंखों में खुशी और संतुष्टि साफ झलक रही थी। रति राम, जो लंबे समय से श्रवण संबंधी समस्या से जूझ रहे थे, ने इस सहायता के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह यंत्र मेरे लिए नई उम्मीद है। अब मैं अपने परिवार और समाज से बेहतर तरीके से जुड़ सकूंगा।
बहरहाल ”श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा ने इस अवसर पर कहा, “हर व्यक्ति को सम्मान और सुविधा के साथ जीने का हक है। मेरी कोशिश है कि समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे, खासकर वे जो उम्र या शारीरिक अक्षमता के कारण हाशिए पर हैं।” उनकी यह संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व की भावना उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा बनी।यह पहल जिला पंचायत की ओर से चलाए जा रहे उन प्रयासों का हिस्सा है, जिनके तहत जरूरतमंदों को स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। श्रीमती चंद्रमणि देवपाल पैकरा की इस मानवीय पहल ने न केवल रति राम के जीवन में बदलाव लाया, बल्कि समाज में दूसरों को भी प्रेरित किया कि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव हैं।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और जिला पंचायत के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और इस नेक कार्य की सराहना की। श्रीमती पैकरा की यह पहल सूरजपुर जिले में सामाजिक कल्याण और समावेशी विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ती है।