जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर: 376 आवेदनों का त्वरित समाधान, हितग्राहियों को मिले पेंशन, राशन कार्ड और पीएम आवास प्रमाण पत्र

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर: 376 आवेदनों का त्वरित समाधान, हितग्राहियों को मिले पेंशन, राशन कार्ड और पीएम आवास प्रमाण पत्र
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर: 376 आवेदनों का त्वरित समाधान, हितग्राहियों को मिले पेंशन, राशन कार्ड और पीएम आवास प्रमाण पत्र

अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2025। सरगुजा जिला प्रशासन ने राज्य शासन के निर्देशों को मूर्त रूप देते हुए जनपद पंचायत बतौली के विशुनपुर क्लस्टर में एक भव्य जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अगुवाई में आयोजित इस शिविर ने आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का नया कीर्तिमान स्थापित किया। कुल 378 प्राप्त आवेदनों में से 376 का मौके पर ही निराकरण कर हितग्राहियों के चेहरों पर राहत और खुशी की लहर दौड़ाई। बहरहाल यह शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि शासन और जनता के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में उभरा, जो सरगुजा जिला प्रशासन की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विभागीय सक्रियता ने जीता जनता का भरोसा

शिविर में विभिन्न विभागों ने अपनी तत्परता से नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर प्रशासन की जवाबदेही का शानदार प्रदर्शन किया। राजस्व विभाग ने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नामांतरण, ऋण पुस्तिका, रिकॉर्ड दुरुस्ती और डिजिटल हस्ताक्षर से संबंधित 123 आवेदनों का शत-प्रतिशत निपटारा किया। खाद्य विभाग ने नवीन राशन कार्ड, द्वितीय प्रति, नाम जोड़ने और मुखिया परिवर्तन जैसे 125 आवेदनों को तत्काल हल कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से जुड़े 102 आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा से संबंधित 8 आवेदनों का पूर्ण निराकरण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के 18 आवेदनों और वन विभाग ने वन पट्टा सुधार से संबंधित 1 आवेदन का त्वरित निपटारा किया। 

हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ

शिविर में हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सुविधाएं वितरित की गईं। इनमें राष्ट्रीय परिवार सहायता स्वीकृति आदेश, पेंशन स्वीकृति आदेश, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, पीएम आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ऋण पुस्तिका, मछली जाल बीज और स्पेयर पंप शामिल रहे। विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी आम नागरिकों तक पहुंचाई गई। 

कलेक्टर ने दिखाया प्रतिबद्धता का परिचय

शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने कहा, शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य यही है कि हर जरूरतमंद को समयबद्ध तरीके से सहायता मिले। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की शिकायतों और मांगों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी

शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नानमणी पैकरा, श्रीमती मंजूहरि गुप्ता, अशोक गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, जीतेश्वर पाठक, अमित गुप्ता, विश्वनाथ यादव और पूनम गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने शिविर को और प्रभावी बनाया।