जेडीएस/डीएमएफ कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग तेज जनपद अध्यक्ष से मिला आश्वासन, अधिकारियों की चुप्पी से कर्मचारियों में नाराजगी
सूरजपुर। जिले में कार्यरत जेडीएस और डीएमएफ कर्मचारियों ने मंगलवार को सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह को वेतन वृद्धि हेतु निवेदन पत्र सौंपा। कर्मचारियों की मांग है कि लंबे समय से स्थगित वेतन वृद्धि को शीघ्र प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।जनपद अध्यक्ष स्वाति संत सिंह ने कर्मचारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि— “मैं अपने स्तर पर पूर्ण प्रयास करूँगी और आपकी बात को संबंधित अधिकारियों तक मजबूती से रखूँगी।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ के जिला अध्यक्ष श्री निलेश कुमार साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संघ द्वारा अब तक 25 से अधिक पत्र सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर से सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी आंदोलन की रणनीति बना सकते हैं।कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांगों पर जल्द निर्णय लेकर राहत प्रदान करेगा।