ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ड्राइवर फरार जांच में जुटी पुलिस

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ड्राइवर फरार जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर। जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में आज एक दुखद हादसे ने एक परिवार को गम में डुबो दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुहानी ढाबा के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर के बेढ़ी गांव निवासी नन्हे मिंज रविवार सुबह अपनी बाइक से बलरामपुर आया था। वापसी के दौरान सुहानी ढाबा के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नन्हे के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक ने गलत दिशा से वाहन चलाते हुए लापरवाही बरती, जिसके चलते यह हादसा हुआ।सूचना मिलते ही बलरामपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे रॉन्ग साइड ड्राइविंग और लापरवाही का मामला मानते हुए मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है । बहरहाल यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी का एक और दुखद उदाहरण है। प्रशासन से अपील है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।