डीआईजी-एसएसपी की रात में ताबड़तोड़ कार्रवाई, चांदनी थाना और नवाटोला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

डीआईजी-एसएसपी की रात में ताबड़तोड़ कार्रवाई, चांदनी थाना और नवाटोला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

सूरजपुर। शनिवार, 30 अगस्त 2025 की रात डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दुरस्थ चांदनी थाने पर अचानक पहुंचकर पुलिस की रात्रि गश्त और थाना व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने जवानों को चौकन्ना रहने, अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही, थाना प्रभारी को लंबित शिकायतों का त्वरित निपटारा करने और महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों की समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस दरम्यान डीआईजी ने थाना रिकॉर्ड, सीसीटीएनएस एंट्री, सीसीटीवी बैकअप और जवानों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में साइबर अपराध, नशा रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए चलित थाना आयोजित करने का निर्देश दिया। 

नवाटोला चेकपोस्ट पर सख्ती के निर्देश  

इसके बाद डीआईजी-एसएसपी ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित नवाटोला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। वहां तैनात जवानों की मुस्तैदी परखी और सीसीटीवी फुटेज की गुणवत्ता जांचकर बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब और गांजा तस्करी पर कड़ी नजर रखने, संदिग्ध वाहनों की गहन जांच करने और तस्करी को हर हाल में रोकने की हिदायत दी। 

"जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता"  

डीआईजी श्री ठाकुर ने कहा, "पुलिस का हर जवान रात-दिन मुस्तैद रहे, ताकि अपराध पर अंकुश लगे और आमजन को सुरक्षित माहौल मिले।" उनके इस आकस्मिक दौरे से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और कार्यप्रणाली में और सतर्कता बरतने का संदेश गया।