तहसीलदारों की हड़ताल से कामकाज ठप,17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू

तहसीलदारों की हड़ताल से कामकाज ठप,17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू

सूरजपुर, 28 जुलाई 2025। जिले के रंगमंच मैदान में तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से धरने पर बैठ गए हैं। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले 28 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर के तहसीलदार कार्य छोड़कर हड़ताल पर हैं। पहले दिन जिला मुख्यालय में प्रदर्शन हुआ, मंगलवार को संभागीय मुख्यालयों में और बुधवार को रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना होगा। बहरहाल मुख्य मांगों में डिप्टी कलेक्टर पद पर 50:50 पदोन्नति अनुपात, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित करना, स्थायी स्टाफ, शासकीय वाहन, ड्राइवर, ईंधन, न्यायिक अधिकारी संरक्षण अधिनियम का पालन, ऑफिस हेल्पर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा व्यवस्था, मोबाइल भत्ता और ऑफिस मरम्मत सहित अन्य जैसी मांगें शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल के चलते तहसील कार्यालयों में नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन और न्यायालयीन कार्य ठप हो गए हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से शासन से मांगें पूरी करने की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा। अब मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। शासन द्वारा जल्द कार्रवाई न होने पर हड़ताल और तेज करने की चेतावनी दी गई है।