तालाबंद अस्पताल, परेशान मरीज: बारिश में भीगते एनएचएम कर्मियों का हल्ला बोल

तालाबंद अस्पताल, परेशान मरीज: बारिश में भीगते एनएचएम कर्मियों का हल्ला बोल

सूरजपुर। एनएचएम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार उग्र हो रहा है, करीब 16,000 से ज्यादा कर्मचारी सड़कों पर भारी बारिश में डटे हुए हैं। इनकी मांगों में मुख्य रूप से नियमितीकरण, ग्रेड पे और 27% लंबित वेतन वृद्धि सहित अन्य मांग पर शासन स्तर पर सुनवाई अबतक नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ ओटी रूम, एमसीएच भवन पर ताले, उप स्वास्थ्य केंद्र सूने, रात्रिकालीन प्रसव सेवाएं ठप पड़ी हुई है, मरीज दवा-इलाज को परेशान हैं। आपकों बताते चलें कि एनएचएम कर्मचारियों के दम पर चलने वाली संस्थागत प्रसव, टीबी-मलेरिया जांच, ओपीडी, नवजात देखभाल, एनसीडी स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं बंद पड़ी हुई है। कर्मचारियों ने दों टूक शब्दों में कहा की - भाजपा के 100 दिन में नियमितीकरण के वादे को 20 महीने बीते, 160 से ज्यादा ज्ञापन बेकार पड़े हुए हैं मजबूरन हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल करना पड़ रहा है। जबतक शासन की तरफ से लिखित आदेश नहीं आएगा तब-तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं काफी हद तक ठप्प पड़ गई है।