तेज बहाव में बही 3 माह की मासूम, DDRF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

तेज बहाव में बही 3 माह की मासूम, DDRF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

सूरजपुर, 16 जुलाई 2025 ब्रेकिंग। ग्राम गेतरा खेडी के मगरीहा नाले में आज दोपहर करीब 12:20 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। सरिता, पति स्वर्गीय अमर सिंह, अपनी तीन माह की बच्ची को गोद में लेकर नाला पार कर रही थीं, तभी तेज बहाव के कारण बच्ची उनके हाथ से फिसल गई। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। उक्ताशय पर अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डीडीआरएफ टीम की कमान संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रभारी बीरबल गुप्ता संभाल रहे हैं। उनके साथ बृज बिहारी, धनसाय नेताम, रीकेश, धीरेंद्र, तुलेश्वर, हंस लाल, शिव प्रताप, नेमसाय, टामेश्वर, कृष्णा और अन्य सदस्य बच्ची की तलाश में जुटे हैं। तेज बहाव और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद टीम पूरे समर्पण के साथ राहत कार्य में लगी है। बहरहाल स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण भी इस दुखद घटना के बाद शोक में हैं। बच्ची की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।