तेलगवां में आगजनी की घटना पर अग्निशमन दल ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं
सूरजपुर, 10 जून 2025। जिले के ग्राम तेलगवां में आज करीब 11:33 बजे शिवभजन सिंह के घर में अचानक आग लगने की सूचना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर को मिली इस सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन केंद्र सूरजपुर की टीम हरकत में आई और टर्न आउट वाहन CG02AU 1524 के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन दल ने ग्रामीणों और एसईसीएल की फायर वाहन टीम के सहयोग से आग पर तेजी से काबू पाया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग कैसे लगी इसकी सटीक कारण अभी जांच का विषय है। बहरहाल इस त्वरित कार्रवाई के लिए अग्निशमन दल और एसईसीएल टीम की स्थानीय लोगों ने सराहना की। पुलिस और प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।