दुर्गा पूजा पंडाल में साइबर फ्रॉड और नए कानूनों पर जागरूकता अभियान

दुर्गा पूजा पंडाल में साइबर फ्रॉड और नए कानूनों पर जागरूकता अभियान

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में 30 सितंबर 2025 को चौकी सलका (उमेश्वरपुर) क्षेत्र के ग्राम तारकेश्वरपुर में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड, नशा मुक्ति और नए कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में जागरूक किया गया।चौकी प्रभारी संजय यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया और ग्रामीणों को डिजिटल ठगी,से बचने के तरीके बताए। साथ ही, नशे की रोकथाम और नए कानूनों की विशेषताओं पर जानकारी दी, जो आम लोगों की सुरक्षा को मजबूत बनाते हैं। यह अभियान जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए त्योहारों जैसे दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित किया गया, ताकि गांवों में जागरूकता आसानी से फैले और लोग सतर्क रहें।कार्यक्रम में चौकी प्रभारी संजय यादव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयशंकर गुप्ता, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक शिव शंकर सिंह, सोहन नेताम और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुलिस का यह कदम साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को रोकने में व नए कानून को जानने में मददगार साबित हो रहा है।