दुर्गा विसर्जन के दरम्यान विवाद ने पकड़ा तूल कांग्रेस नेता सहित अन्य पर हमला,पुलिस जुटी जांच में
अम्बिकापुर। दुर्गा विसर्जन की रात भगवानपुर में कांग्रेस नेता दिलीप धर और उनके सहयोगियों पर 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर में बंग समाज के दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान रात करीब 10 बजे दिलीप धर अपने साथियों के साथ शामिल थे। इसी बीच एक शख्स से उनकी बहस हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। अचानक से हथियारबंद लोगों ने दिलीप और उनके सहयोगियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दिलीप समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक होने के कारण रायपुर रेफर करने की तैयारी है।स्थानीय लोगों के अनुसार, दिलीप धर ने पार्षद चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भगवानपुर में बंग समाज के दो गुटों में लंबे समय से तनातनी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ दिलीप के बेटे ने पुलिस को कई संदिग्धों के नाम सौंपे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है। बहरहाल पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।