दुर्घटना ने तोड़ा भाजपा कार्यकर्ता का हौसला, पुश्तैनी जमीन बेचकर गुजर-बसर: मंत्री से नौकरी की गुहार

दुर्घटना ने तोड़ा भाजपा कार्यकर्ता का हौसला, पुश्तैनी जमीन बेचकर गुजर-बसर: मंत्री से नौकरी की गुहार

सूरजपुर। सड़क हादसे में विकलांग हो चुके भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता विशंभर यादव के परिवार पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं। इलाज के खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों ने उन्हें पुश्तैनी जमीन तक बेचने पर मजबूर कर दिया। अब यादव समाज के जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से अपील की है कि विशंभर के शिक्षित बेटे को योग्यता के मुताबिक नौकरी देकर परिवार को संबल प्रदान करें।भैयाथान इलाके के रहने वाले विशंभर यादव भाजपा मंडल सूरजपुर के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं। पार्टी और समाज के लिए लंबे समय तक उन्होंने निस्वार्थ भाव से काम किया। लेकिन एक सड़क दुर्घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी। गंभीर चोटों से वे विकलांग हो गए, जिससे परिवार की आर्थिक हालत बद से बदतर होती चली गई। सूत्रों के मुताबिक, इलाज और घर चलाने के लिए उन्हें अपनी पुश्तैनी जमीन बेचनी पड़ी, जो अब परिवार के लिए और बड़ा संकट बन गई है।इस दयनीय स्थिति को देखते हुए सर्व यादव समाज जिला सूरजपुर के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भटगांव रमाशंकर यादव ने मंत्री गजेन्द्र यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने विशंभर के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। रमाशंकर ने कहा, 'विशंभर यादव ने संगठन और समाज के लिए लंबे समय तक समर्पित भाव से कार्य किया है। ऐसे में सरकार को उनके परिवार को संबल देने के लिए सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि मंत्री जी के हस्तक्षेप से इस यादव परिवार की कठिनाइयां दूर होंगी।'

वहीं दूसरी तरफ यह मामला भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे समर्पित सदस्यों के परिवार को पार्टी और सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए, ताकि उनका मनोबल न टूटे।